एफबीआई ने ली डेलावेयर विश्वविद्यालय की तलाशी

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स यानी गोपनीय दस्तावेजों में लापरवाही के आरोपों की जाँच अभी भी जारी है। गोपनीय दस्तावेजों की जाँच के दौरान एफबीआई की टीम ने डेलावेयर विश्वविद्यालय (University of Delaware) की तलाशी ली है।

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन की कानूनी टीम की सहमति और सहयोग से यह तलाशी ली गई। 20 जनवरी को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी एफबीआई (FBI) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निजी घर से गोपनीय दस्तावेज बरामद किए थे।

सीएनएन ने बताया कि एफबीआई ने हाल के सप्ताहों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा वर्गीकृत दस्तावेजों को संभालने की जाँच के संबंध में डेलावेयर विश्वविद्यालय में दो बार तलाशी ली है। रिपोर्ट में जांच से जुड़े एक सूत्र का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तलाशी जो बाइडेन की कानूनी टीम की सहमति और सहयोग से की गई।