ओकाया ईवी ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट एफ3

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) ने अपने नए स्कूटर ओकाया फास्ट एफ3 (Okaya Faast F3) की कीमत का खुलासा कर दिया है। ‘Faast’ सीरीज को और लोकप्रिय बनाने के लिए ओकाया ईवी ने फास्ट एफ3 को पेश किया है। ओकाया फास्ट एफ3 एक बार फुल चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज देता है। यह वॉटरप्रूफ और धूल प्रतिरोधी है और लोडिंग क्षमता पर अधिकतन 70 किमी प्रति घंटे की गति प्रदान करता है।

ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक ससल्वर और मैटेलिक वाइट जैसे रंगों में पेश किया गया है और इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W का मोटर लगा है, जो कि 2500W पिक पावर जेनरेट करता है। ओकाया फास्ट एफ3 स्विचेबल तकनीकी के साथ 3.53 kWh लिथियन आयन एलएफपी डुअल बैटरी लगी है। इस स्कूटर में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसी खूबियां भी हैं।