
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-ऑयन बैटरी पर सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा बजट में सिगरेट पर शुल्क 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने संसद में आम बजट 2023-24 पेश करते हुए यह घोषणा की, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी निर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में राहत दी गई है।
वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन निर्माण के लिए कुछ सामानों के आयात पर सीमा शुल्क में कमी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत का मोबाइल फोन उत्पादन 2014-15 के 5.8 करोड़ इकाई से बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 31 करोड़ इकाई हो गया। आपको बता दें कि टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी किया जाएगा। किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है।