आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज यानी सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) की फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए लगाई गई व्यवस्थाओं और पांबदियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अनुसार परेड का पूर्वाभ्यास पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगा और कर्तव्य पथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा गोलचक्कर, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले पर समाप्त होगा। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे तक परेड रूटों पर जाने से बचने की सलाह दी है।