
पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुजर रहा है। हालत यह है कि वहाँ के लोगों को खाने के लिए आटा नहीं मिल रहा है। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ (Shehbaz Sharif) का एक बयान सामने आया है, जिसमें पड़ोसी मुल्क के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने सबक सीख लिया है और अब वह शांति से रहना चाहता है।
अल अरबिया को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर समस्या पर चर्चा करने को तैयार है। शाहबाज शरीफ ने कहा कि मैं भारतीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूँ कि हमें बातचीत की मेज पर बैठना चाहिए और हर मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।