
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने अपने कर्मचारियों (Employees) का सिरदर्दी बढ़ा दी है। कंपनी ने पहले जितनी छंटनी करने की बात कही थी, अब उसे बढ़ाकर करीब दोगुना करने का प्लान बनाया है। इस बार कंपनी के सीईओ (CEO) ने खुद सामने आकर यह बात कही और लागत घटाने के लिए करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। इससे पहले कंपनी ने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी।
अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने अपने स्टाफ को भेजे एक नोट में कहा है कि कारोबार पर हुए असर के बीच कंपनी की लागत घटाने के लिए छंटनी जरूरी हो गई है। जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, उन्हें 18 जनवरी से इसकी जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी। यह छंटनी कंपनी में कर्यरत कुल कर्मचारियों का करीब 6 फीसदी होगी। इस समय अमेजन के कॉरपोरेट वर्कफोर्स में 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं।