तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में 6 वाहनों की आपस में टक्कर

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर जिले (Cuddalore District) के वेपपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक यहाँ 6 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे कि यह सड़क हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना में मारे गए पांचों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसा नेशनल हाईवे (National Highway) पर हुआ जहाँ 2 निजी बसें, 2 लॉरी और 2 कारें आपस में टकरा गईं। मृतकों में चालक समेत दो महिला और दो बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस परिवार की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। हालांकि कार के कागजों की जांच से गाड़ी चेन्नई के नंगनल्लूर जिले की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक हाईवे पर छह वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए। इससे हाईवे पर भीषण जाम लग गया। पुलिस को मिली जानकारी के बादद मकल की टीम भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से निकलवाया। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस फिलहाल मृतकों की तस्दीक करने में लगी है।