
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में शुक्रवार सुबह एक सैन्य शिविर (Military Camp) के बाहर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में 2 आम नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। सेना ने गोलीबारी और आम नागरिकों के हताहत होने की घटना के लिए ‘अज्ञात आतंकवादियों’ को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि अधिकारियों ने पहले कहा था कि सेना के एक संतरी ने कथित रूप से गोलीबारी की जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और सेना के शिविर के अल्फा गेट के बाहर हुई हत्याओं के विरोध में शिविर पर पथराव किया।
गुस्साए लोगों ने जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और घटना की जाँच की माँग की। लोगों को शांत कराने के लिए वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब सवा छह बजे हुई जब स्थानीय लोगों का एक समूह काम के लिए सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास जा रहा था। मृतकों की पहचान कमल कुमार और सुरिंदर कुमार के रूप हुई है। दोनों ही राजौरी के फरियाना वार्ड नंबर-15 के निवासी थे।