
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) का सऊदी अरब (Saudi Arab) दौरा बुधवार से शुरू हो गया है। रियाद (Riyadh) में शी जिनपिंग के लिए शाही स्वागत की तैयारी हो चुकी है। यह सब देखकर अमेरिका को भी काफी तकलीफ हो रहा होगा। इस साल जून में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) सऊदी अरब के दौरा किया था। उनका यह दौरा काफी असफल साबित हुआ और वह खाली हाथ अपने देश लौट आए। अमेरिका, सऊदी अरब का सबसे अहम रणनीतिक साझेदार है और चीन उसका सबसे बड़ा दुश्मन है। ऐसे में जब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) जिनपिंग का स्वागत कर अमेरिका और बाइडेन को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि जिनपिंग अपने इस दौरे पर खाड़ी देशों के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। साल 2017 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) ने सऊदी अरब का दौरा किया था। उनके तीन दिवसीय दौरे की योजना बहुत सावधानी से प्लान किया था। जब बाइडेन ने सऊदी अरब का दौरा किया, एमबीएस ने बिना मुस्कुराए उनका अभिवादन किया था।