
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Financial Capital Mumbai) के खार इलाके से एक कोरियन महिला (Korean Women) यूट्यूबर से छेड़छानी का एक मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में 2 युवक कोरियन महिला को छेड़खानी करते हुए दिखाई दिए थे। आरोपितों की पहचान मोबीन चाँद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी के रूप में हुई थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद खार पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इसके बाद कोरियन महिला यूट्यूबर ने एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में लड़की के साथ दो युवक हैं, जिनमें से एक ने उसे बदमाशों से बचाया जबकि दूसरे ने वीडियो पोस्ट करने में मदद की। इन युवकों का नाम आदित्य और अथर्व हैं। जिनके साथ कोरियाई महिला ने लंच करते हुए तस्वीर पोस्ट की और उनकी तारीफ भी की।