
भारतीय टीम (Indian Team) के युवा बल्लेबाज (Young Batsman) रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने सोमवार को इतिहास रच दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में महाराष्ट्र (Maharashtra) की ओर से खेल रहे गायकवाड ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के खिलाफ मैच में एक ओवर में सात छक्के जड़ दिए। सीमित ओवर के क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
गायकवाड ने यह कारनामा महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में किया। शिवा सिंह के इस ओवर में एक गेंद नो बॉल थी। इस तरह यह ओवर सात गेंदों का हुआ और गायकवाड ने सभी सात गेंदों पर छक्के जमा दिए। इस ओवर में कुल 43 रन बने। गायकवाड ने इस पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के लगाए।