1 दिन में ही घर से बाहर हुए फहमान

बिग बॉस 16 (bigg boss 16) में फहमान खान (Fahmaan Khan) सिर्फ एक दिन के लिए आए थे। उन्होंने अपने दमदार पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीता। घर वालों के लिए शेर की तरह दहाड़े और छाप छोड़कर चले गए। अब फरामान की सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी चर्चा हो रही है। लोग उनके दिवाने हो गए हैं। फहमान ने जिस तरह से शालीन भनोट से लेकर शिव ठाकरे तक को सच्चाई का आईना दिखाया, उसकी भी खूब तारीफ हो रही है।

बिग बॉस ने पहले घोषणा की थी कि फहमान खान बिग बॉस 16 के इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड (wild card) कंटेस्टेंट हैं। उन्हें अपने सामने देखकर उनकी खास दोस्त सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) खुशी के मारे उछल पड़ीं। फहमान परिवार ने सभी सदस्यों के साथ समय बिताते हैं। फहमान घर में भले ही एक दिन के लिए रुके हों, लेकिन उनकी एंट्री ने शो की रौनक बढ़ा दी। निमृत कौर अहलूवालिया और टीना दत्ता तो उनकी फिटनेस पर फिदा हो गईं। हर तरफ सिर्फ फहमान की चर्चा थी। फहमान ने कुछ ही समय में घरवालों का दिल जीत लिया। उन्हें पता है कि कौन कैसा है, लेकिन उन्होंने बड़े संयम से सबकी बातें सुनी और समझी, फिर रिएक्ट किया।