
बांग्लादेश (Bangladesh) में चक्रवात (hurricane) ‘सीतांग’ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिससे बांग्लादेश में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को समुद्री तट (beach) के इलाके से निकाला गया है। आपदा मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के एक प्रवक्ता के हवाले से एएफपी ने कहा कि बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और द्वीपीय भोला (Barguna, Narail, Sirajganj districts and island Bhola) जिले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी चक्रवाती तूफान सीतारंग को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बांग्लादेश की सीमा से लगे कम से कम चार मेघालय जिलों में – पूर्व और पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स – प्रशासन ने अधिकारियों को चक्रवात के मद्देनजर मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है।