बॉक्स ऑफिस पर मचा PS1 का तहलका, अब जल्द शुरू होगी PS2 की तैयारी

निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1 (Director Mani Ratnam’s film ‘Ponniyin Selvan-1’ Ponniyin Selvan: I) ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर तहलका मचा दिया है। आपको बता दे फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित रही है और इस फिल्म को देखकर आने वालों के लिए अब एक गुड न्यूज (good news) है। पहला पार्ट सुपरहिट होने के बाद अब मेकर्स ने PS2 की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है और आपको बता दें कि PS2 के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।