
झारखंड (Jharkhand) के दुमका जिले में एक बार फिर पेट्रोल कांड (petrol scandal) को अंजाम दिया गया। यह कांड दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में हुआ है। जहाँ एक युवती के घर में घुसकर उसके दोस्त ने उसपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। युवती बुरी तरह झुलस गई है, जिसे दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज (Medical college) में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया है। आरोपी युवक राजेश राउत शादीशुदा है, लेकिन इसके बावजूद वह युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।
जानकारी के मुताबिक यह सारी वारदात गुरुवार रात की है। कहा जा रहा है कि युवती और राजेश राउत के बीच 2019 से दोस्ती थी। इस बीच इस साल बीते फरवरी महीने में राजेश राउत की शादी हो गई, लेकिन इसके बाद भी वह युवती पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था। राउत का कहना था कि उसकी भले ही शादी हो गई हो, लेकिन वह उसके साथ भी विवाह करेगा और अपने साथ रखेगा। युवती और उसके घरवालों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया तो पिछले कई दिनों से राजेश राउत उसे जिंदा जला डालने की धमकी दे रहा था। गुरुवार की रात राजेश राउत युवती के घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुस गया। उसने गहरी नींद में सोई युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बुरी तरह झुलसी युवती का बयान पुलिस ने मैजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की उपस्थिति में दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
आपको बता दें कि अगस्त को भी दुमका शहर में एक छात्रा के साथ ऐसी ही घटना घटी थी। दरअसल, अंकिता नाम की लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई थी।