कि्केटर युजवेंद्र चहल की पत्नी को नेहा कक्कड़ ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal, the best player of the Indian cricket team) की पत्नी धनश्री वर्मा (wife dhanshree verma) का आज जन्मदिन है। धनश्री एक डॉक्टर (dentist) भी हैं, हालांकि एक डांसर (Dancer) के तौर पर उन्होंने पॉपुलैरिटी (Popularity) हासिल की है। हाल में धनश्री (Dhanashree) को मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (famous singer neha kakkar) के साथ उनके नए गाने ‘ओ संजना’ (‘O Sanjana’) में देखा गया, ये गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के मशहूर गीत ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स वर्जन है। इस गाने की सिंगर नेहा कक्कड़ ने धनश्री के जन्मदिन पर उन्हें प्यार भरी बधाई दी है।

वीडियो शेयर करके दी धनश्री को जन्मदिन की बधाई

नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘ओ संजना’ की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर के साथ धनश्री भी नजर आ रही हैं। डांस के साथ ही ये दोनों कलाकार काफी मस्ती मजा भी करती दिख रही हैं, दोनों की केमिस्ट्री भी काफी स्ट्रांग नजर आ रही है। वीडियो को पोस्ट करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, ‘इस खूबसूरत आत्मा और समान रूप से प्रतिभाशाली को जन्मदिन की बधाई! लव यू धनश्री, मेरी O Sajna पार्टनर’