
बिग बॉस (Big Boss) के घर के वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन एक किस्सा इस घर में ऐसा हुआ था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह (Madhurima Tuli and Vishal Aditya Singh) की जोड़ी ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी। उनकी केमिस्ट्री से ज्यादा उनका ‘पैन कांड’ (‘pan scandal’) ज्यादा मशहूर हुआ था। आपको याद होगा जब विशाल आदित्य सिंह किचन में काम रहे थे, तब मधुरिमा ने उन पर पैन से हमला किया था। यह किस्सा इतना मशहूर हुआ था कि इसकी एक झलक को एक बार फिर कलर्स चैनल (Colors Channel) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल (official insta handle) पर शेयर कर दिया है। इस पर एक बार फिर लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
वहीं बात करें बिग बॉस के इस मशहूर किस्से की तो इसे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘एक ऐसा किस्सा जिसकी आवाज आज तक गूंजती है बिग बॉस के किचन में’ बता दें, बिग बॉस 16 अगले महीने की एक तारीख यानी 1st अक्टूबर से शुरू हो रहा है। शो का प्रसारण 9.30 बजे किया जाएगा।