राजधानी दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में भीषण सड़क हादसा हो (Delhi Road Accident) गया। यहाँ के सीमापुरी इलाके (Seemapuri localities) में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला दिया। इस हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। वहीं, 16 वर्षीय मनीष और 30 वर्षीय प्रदीप घायल है।

आपको बता दें कि यह घटना देर रात 1:51 बजे हुई। सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण ड्रावर ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।