नहीं रहे राजू श्रीवास्तव

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Famous comedian Raju Srivastava) का आज सुबह निधन हो गया है। आपको बता दें कि राजू बीते करीब 42 दिन दिल्ली (Delhi) एम्स (AIIMS) में अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें 10 अगस्त से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र 58 वर्षीय थी। बता दें कि जिम में एक्सरसाइज (excercise) करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद लगातार डॉक्टर्स राजू की जान बचाने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव का ब्रेन काम नहीं कर रहा था। उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुँच पा रहा था। इसी कारण डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। हालांकि उन्हें बीच में कई बार वेंटिलेटर से हटाया गया था, लेकिन फिर से शिफ्ट करना पड़ा था।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सांसद रवि किशन (Ravi Kishan), समेत तमाम नेताओं और फ़िल्मी हस्तियों ने गहरा शोक जताया है। राजू श्रीवास्तव ने कानपुर जैसे शहर से निकलकर बॉलीवुड में अपने पैर जमाए और स्टैंडअप कॉमेडी के वे किंग माने जाते थे। उनके निधन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपूरणीय क्षति बताया है।