
एक माँ के प्यार से बढ़कर कुछ नहीं, और अब इसे साबित करते हुए एक तीन पैरों वाली माँ मगरमच्छ को अपने बच्चों की देखभाल करते हुए देख सकते हैं। कि कैसे एक मगरमच्छ माँ घोंसले में लंगड़ा कर अपने बच्चों को ले जाती हैं। आपको बता दे कि यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई।
इस घटना को देख कर साफ मालूम चलता हैं की इंसान हो या जानवर एक माँ के लिए उसके बच्चे से बढ़कर औऱ कुछ नही हैं। और वो अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने का जज्बारखती हैं।