
हैदराबाद (Hyderabad) के गोशामहल विधायक (Goshamahal MLA) टी राजा सिंह (T Raja Singh) के खिलाफ धमिकयों का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच कांग्रेस की एक महिला नेता अयाशा फरहीन (female leader Ayesha Farheen) का एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टी राजा को धमकी दे रही है। दरअसल, विवादित बयान के चलते पुलिस ने टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच कांग्रेस की महिला नेता आयशा फरहीन का उन्हें धमकी देने वाला वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में आयशा विधायक टी राजा सिंह को धमकी देती हुए कहती हैं, “मैं आयशा फरहीन ओपन चैलेंज करती हूँ। तेरी टांग पर टांग रखकर चीर दूंगी। तुम्हारी जुबान खींच लूंगी। तुमने (टी राजा) हमारा दिमाग खराब कर दिया है। तुम दिखोगे तो ऐसा हश्र करुंगी कि तुम्हारे घरवाले खुद तुम्हें नहीं पहचानेंगे। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने राजा सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया था।