
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ दुबई नहीं जा पाएंगे। इस बाद की पुष्टि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने की। भारत एशिया कप में 28 अगस्त को अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा।
राहुल द्रविड़ एशिया कप से बाहर की उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि द्रविड़ पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वो टीम से जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई ने कहा कि यूएई रवाना होने से पहले भारतीय कोच का कोविड 19 टेस्ट किया गया था, जहाँ उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।