प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को जगाकर चलती ट्रेन के आगे धकेला

एक पति ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रही अपनी पत्नी को उठाकर चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया। ये वारदात मुंबई के वसई रेलवे स्टेशन की है। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है। रेलवे स्टेशन में लगे CCTV में ये पूरी घटना कैद हुई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स एक सो रही महिला को आधी नींद से उठा कर प्लेटफॉर्म के किनारे तक ले गया। उसके बाद ट्रेन के आगे उसे धक्का दे दिया। फिर आरोपी प्लेटफॉर्म पर सोए अपने दो बच्चों को उठाकर वहां से भाग गया।