
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस परिणाम को आप cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in, digilocker.gov.in से देख सकते है। हालाकि, सीबीएसई परिणाम 2022 की तारीख और समय के बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ने कहा था कि सीबीएसई के नतीजे तय समय पर जारी किए जाएंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि “सीबीएसई परिणाम में कोई देरी नहीं है। सीबीएसई की परीक्षाएँ 15 जून तक चली थीं। उसके बाद, जांच में 45 दिन का समय लगता है।”