
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भारी बारिश (Heavy rain) का कहर जारी है। कुछ लोगों की जीवनलीला (life cycle) ही समाप्त हो गई। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश राहत के साथ-साथ आफत भी लेकर आई। विभिन्न जिलों में बुधवार को बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से कम से कम 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 16 अन्य झुलस कर घायल हो गए।
इनमें बांदा में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है। इसमें कहा गया है कि इसके अलावा फतेहपुर में दो तथा बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर और चित्रकूट जिलों में वज्रपात से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।