झारखंड के धनबाद में रेलवे का अंडरपास धंसने से 4 मजदूरों की मौत

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में एक निमार्णाधीन रेलवे अंडरपास (Under construction railway underpass) के अचानक ध्वस्त हो हो गए। ध्वस्त हो जाने से मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार रात को हुए इस हादसे के बाद धनबाद रेल मंडल में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। धनबाद से प्रधानखानता स्टेशन की ओर जाने वाले रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। धनबाद रेल मंडल की कई ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलाई जा रही हैं।

यह हादसा प्रधानखानता रेलवे स्टेशन के पास स्थित छाताकुल्ली गांव (Chhathakulli Village) में हुआ। बताया गया कि यहाँ निमार्णाधीन रेलवे अंडरपास के लिए मजदूर काम कर रहे थे तभी पास की रेलवे लाइन से एक मालगाड़ी के गुजरते ही मिट्टी का मलबा गिर पड़ा। 6 मजदूर मलबे के भीतर दब गए। इनमें से दो को बाहर निकाल लिया गया लेकिन चार अन्य की मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।