
आज पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister) भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपना पहला बजट (Punjab Budget 2022) पेश किया है। इसमें पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश किया। इस दौरान चीमा ने पंजाब विधानसभा में घोषणा कि 1 जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा। चीमा ने कहा कि एक जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली (unit free power) देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।
इस साल मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद भगवंत मान सरकार का पहला बजट पेश करते हुए चीमा ने कहा कि एक जुलाई से राज्य के प्रत्येक घर में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं। चीमा ने यह भी कहा कि आप सरकार सुशासन का एक मॉडल स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से शुरू हुआ है।