
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा उप चुनाव (bye election) में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। रामपुर (Rampur) के बाद आजमगढ़ (Azamgarh) भी बीजेपी (BJP) ने फतह कर लिया है। बीजेपी के दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) ‘निरहुआ’ चुनाव जीत गए हैं और सपा के धमेंद्र यादव 10 हजार वोटों से चुनाव हार गए हैं। इस चुनाव को जितने के बाद निरहुआ ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है।’