
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 2 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनपर हमलावरों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है। इन दोनों के नाम केशव और चेतन है। माना जा रहा है कि इन लोगों ने ही मूसेवाला पर हमला करनेवालों को हथियारों की सप्लाई की थी। अब इनसे पूछताछ में कई अहम राज खुल सकते हैं।