
प्रयागराज जिला प्रशासन और पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के अटाला और करेली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव की घटना के ‘मास्टरमाइंड’ मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप का करेली में अवैध रूप से निर्मित दो मंजिला बंगला रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस ने मकान की तलाशी भी ली जिसमें कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। इनमें अवैध असलहे और आपत्तिजनक पोस्टर आदि शामिल हैं जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। उन्हें तफ्तीश में शामिल किया जाएगा। ये जानकारी एसएसपीअजय कुमार द्वारा दी गई। मकान से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, 315 बोर का एक अवैध तमंचा और कई कारतूस बरामद सामान में मिले हैं। इसके अलावा कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं, आपको बता दें कि इन में जावेद द्वारा माननीय न्यायालय पर तल्ख और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। एसएसपी ने ये भी बताया कि तालाशी के दौरान कईं किताबें भी मिली हैं उनकी भी पड़ताल की जाएगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले जावेद के परिजनों ने घर के जरूरी सामान पड़ोसी की छत के जरिए हटा लिए थे और मकान को नियम के अनुसार ध्वस्त किया गया। आपको बता दें कि ध्वस्त किए गए मकान की अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये है।