
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले (Raisen District) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र के सागर रोड पर आज सुबह हुआ है। जहाँ एक डंपर की टक्कर से कार ले हुई। कर में चार सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जिनमें महिलाएँ भी शामिल थीं। यह सभी लोग अपने रिश्तेदार से मिलने सीहोर जिले के सलकनपुर जा रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सड़क हादसे पर शोक जताया है। चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि रायसेन के आमखेड़ा में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के लोगों के आकस्मिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करते हैं।