
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी (Abu Dhabi) में इस सप्ताह की शुरुआत में एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट हुआ जिसमे एक भारतीय (Indian) नागरिक और एक पाकिस्तानी (Pakistani) नागरिक की मौत होने कि ख़बर आई हैं। इस विस्फोट में 120 लोग घायल भी हुए, जिनमें 106 भारतीय नागरिक शामिल थे।
यह घटना सोमवार को दोपहर में अबू धाबी के एक रेस्तरां में हुआ, जिसमें कुल 120 लोग घायल हो गए थे। मारे गए दो लोगों में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल है।