‘जिंदगी गुलजार है’ पाकिस्तानी ड्रामा की भारत में फिर से वापसी 0

एक तरफ जहां हमारे अपने डेली सोप अजीबोगरीब सीन और स्टोरीलाइन के वजह से उन पर मीम बनते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर हमारे ही यहां पाकिस्तानी ड्रामा और शोज को काफी पसंद किया जाता है। टीवी सीरियल ‘जिंदगी गुलजार है’ (Zindagi Gulzar Hai) और ‘हमसफर’ (Humsafar) जैसे पाकिस्तानी ड्रामा की सफलता को भला कौन भूल सकता है।

‘जिंदगी गुलजार है’ टीवी सीरियल में ज़ारून और कशफ की लव स्टोरी और केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इसी शो ने इंडिया में पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान (Fawad Khan) को स्टार बना दिया था। इसी टीवी सीरियल के बाद फवाद खान को बॉलिवुड फिल्म ‘खूबसूरत’ (Khoobsurat) में मौका मिला था।

आपको बता की अब यह शो यानी ‘जिंदगी गुलजार है’ एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहा है। इस शो में फवाद खान के ऑपोजिट सनम सईद (Sanam Saeed) नज़र आई थीं। ‘जिंदगी गुलजार है’ को पहली बार इंडिया में 2014 में टेलिकास्ट किया गया था। इसके बाद फवाद खान घर-घर मशहूर हो गए थे।

कहां गायब थे फवाद खान

साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन कर दिया था। जिसके बाद से ही फवाद खान को बॉलीवुड छोड़ पाकिस्तान वापस जाना पड़ा था। लेकिन लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने चाहने वालों से इंटरेक्ट करते रहते थे। अगर कहा जाए कि फवाद को बॉलीवुड छोड़ के पाकिस्तान जाना नही पड़ता। तो वो आज की तारीख में सरीखे एक्टर्स को टक्कर दे रहे होते। फवाद अपने दमदार लुक्स और प्लीजिंग पर्सनालिटी के जरिए फैंस के दिलों पर तो आज भी राज करते हैं।