
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस फाइनल (Gujarat Titans Final) में पहुँच गई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से हराया। राजस्थान पहले खलते हुए गुजरात की टीम ने 189 रन के लक्ष्य दिए। गुजरात की तरफ से डेविड मिलर (David Miller) ने सर्वाधिक रन बनाए। वह 38 गेंदोंं में 68 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया। गुजरात की टीम ने राजस्थान के 189 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। राजस्थान की टीम अब दूसरे क्वॉलिफायर में लखनऊ और बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़गी।