थॉर के होश उड़ाने आया गोर, देवताओं का नामोनिशान मिटा देना चाहता है यह क्रूर शख्स

‘थॉर लव एंड थंडर’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें कहानी को एक अलग ही लेवल पर जाते हुए देखा जा सकता है। इस झलक में देखने को मिलता है कि थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) आंतरिक शांति की खोज में है। वह रिटायरमेंट का समय गुजार रहे है। लेकिन उसकी शांत जिंदगी में उथल पुथल मचाने आते है गोर द गॉड बुचर (क्रिश्चियन बेल), जो देवताओं के विलुप्त होने की तलाश में है। खतरे का मुकाबला करने के लिए, थॉर किंग वाल्कीरी (टेसा थॉम्पसन), कॉर्ग (तायका वेट्टी) और पूर्व प्रेमिका जेन फोस्टर (नताली पोर्टमैन) की मदद लेता है। इस तरह एक ऐसी जंग शुरू होती है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। फिल्म का ताइका वेतिती ने डायरेक्ट किया है जबकि केविन फेग और ब्रैड विंडरबाम इसके निर्माता हैं। मार्वल स्टूडियोज की ‘थॉर लव एंड थंडर’ भारतीय सिनेमाघरों में 8 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने जा रही हैं।

लेकिन एक बात मानने वाली है कि मार्वल के विलेन हमेशा सुर्खियों मे रहते हैं। इससे पहले अवेंजर्स के थैनोस ने खूब कहर बरपाया था और फैन्स के बीच जबरदस्त लोकप्रियता  हासिल भी की थी। अब बारी गोर द गॉड बुचर की आ गई है। इस रोल में क्रिश्चियन बेल कमाल के लग रहे हैं। कभी डीसी कॉमिक्स के बैटमैन बनने वाले क्रिश्चियन अब मार्वल से जुड़ गए हैं और इस किरदार में उन्होंने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया हैं। गोर के किरदार में उनका लुक और ट्रेल में दिखे अंदाज ने फैन्स को अपनी ओर खींच लिया है। इस तरह थॉर की जिंदगी फिल्म में आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि उसका मुकाबला इस बार गोर से है।