
लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को आखिरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ खुल ही गया। खुलते ही एलआईसी के शेयरों की शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग देखने को मिली। और जैसी उम्मीद थी कि शेयरधारकों को इससे काफी फायदा होगा, ऐसा हुआ नहीं। आईपीओ के 949 रुपये के निर्गम मूल्य के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों पर 8.62 प्रतिशत की छूट पर 867 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। आपको बता दें कि एलआईसी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी क्योंकि बीमा प्रमुख की पेशकश को 2.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।