
चीन के बीजिंग में गुरुवार को एक हादसा पेश आया। जब तिब्बत एयरलाइंस के एक जेट (Tibet Airlines plane) में आग लग गई। बताया जा रहा है कि विमान जब टेक-ऑफ कर रही थी। उस वक्त यह हादसा हुआ जब विमान ने अपना नियंत्रण खो बैठा और रनवे से काफी आगे निकल पहुचा। सुबह में चोंगकिंग ( Chongqing) हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ है। वहां की मीडिया के मुताबिक लगभग 25 यात्रियों को चोटें आई हैं, विमान में 113 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तिब्बत एयरलाइंस के जेट पर हुई घटना का कारणों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। लोगों को पिछले दरवाजे से एक निकासी स्लाइड की सहायता के माध्यम से बाहर निकाला गया। आपको बता दे कि आग पे अब काबू पा लिया गया हैं और रनवे को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।
घटना की इस वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान के आगे के हिस्से से आग की लपटें उठती हुई साफ दिख रही है।
वीडियो देखे:-