उंगली में दिखी हीरे की अंगूठी, क्या जल्द करने वाली सोनाक्षी सिन्हा शादी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इंडस्ट्री कि बेहतरीन अदाकारा है। और जब से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से उनकी लव लाइफ को लेकर कांफी सारी बाते सामने आई हैं। अब लोग इस बात से उत्सुक हैं कि उनकी शादी कब होगी। सोनाक्षी इतने लंबे समय से जिस बात को लेके चुप्पी साधे रखी थी, वहीं अब उन्होंने अपनी चुप्पी अपने इंस्टाग्राम फीड के ज़रिए कुछ आकर्षक पोस्ट करके तोड़ दी हैं। क्या सोना इन अफवाहों पर लगाम लगाने की कोशिश की है? सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपने दर्शको के साथ सांझा की है, जिसमें वह अपनी सगाई का हिंट अपने दर्शको को देती नज़र आ रही हैं।

सोनाक्षी सिन्हा की नई इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात की साफ गवही देती है कि वह जल्द ही किसी ‘स्पेशल’ के साथ जीवन कि सीड़ी चढ़ने वाली हैं। तस्वीर से साफ पता चलता हैं कि उनकी लाईफ मे कोई तो है जो दर्शको के सामने मिस्ट्री मैन का संकेत अपनी हीरे की अंगूठी पहन दे रही है। रंग और खुशी से भरपूर सोनाक्षी की जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। इस पोस्ट के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा है, ‘मेरे लिए सबसे बड़ा दिन. मेरा सबसे बड़ा ख्वाब पूरा होने जा रहा है, और मैं इसे में आपके साथ शेयर करने के लिए बेताब हूं। मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं यह इतना आसान था।