अरशद वारसी बेटे जेक वारसी दिखते है अपने पिता कि तरह

अरशद वारसी बॉलीवुड (arshad warsi bollywood) के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग (strong acting) से लोगो का दिल जीता हैं। अरशद वारसी (arshad warsi) को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी (Popularity) फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ (Munnabhai MBBS) में ‘सर्किट’ (Circuit) का किरदार निभाकर मिली थी। इस किरदार ने उन्हें रातों रात फेमस (famous) कर दिया था। हालांकि अभिनेता पहले से ही प्रसिद्ध थे, इस किरदार को करने के बाद उनकी जिंदगी मे मानो यू-टर्न ही आ गया। हाल ही में अरशद वारसी को अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) में देखा गया था। अरशद वारसी के बारे में तो सब जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि अरशद के एक बेटे भी हैं, जिनका नाम Zeke Warsi है।

जी हां, अरशद वारसी (arshad warsi) के बेटे को बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा। आपको बता दें कि जेक वारसी (Jake Warsi) दिखने में बिलकुल अपने पापा पर गए हैं। हालांकि वे सोशल मीडिया (social media) पर ज्यादा एक्टिव (Active) तो नहीं रहते, लेकिन अरशद (arshad) की बेटर हाफ मारिया गोरेटी (Maria Goretti) के इंस्टा हैंडल (insta handle) पर उनके बेटे की फोटो देखने को मिल गई है। इस फोटो को देखने के बाद फैन्स को यकीन नहीं हो रहा कि अरशद वारसी (arshad warsi) के बेटे इतने बड़े और डैशिंग हो गए हैं। वायरल हो रही फोटो में जेक (Jake) को अपनी बहन के साथ देखा जा सकता है और दोनों के एक-एक पैर मे रस्सी से बंधी हुई हैं। फोटो को देखकर लग रहा है मानों दोनों कोई गेम खेल रहे हों। अरशद वारसी के बेटे (Zeke Warsi) की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स (social media users) ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन (Reaction) देने शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा है, “हमें तो पता ही नहीं था कि अरशद सर का बेटा भी है”. गौरतलब है कि 14 फरवरी 1999 को अरशद (arshad) ने मारिया गोरेटी (Maria Goretti) से शादी की थी। आपको कैसे लगे अरशद वारसी (arshad warsi) के बेटे? कमेंट कर हमें जरूर बताएं।