व्लादिमीर पुतिन के दबाव में झुके चार यूरोपीय गैस खरीददार

यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण करने के चलते यूरोपीय संघ (The European Union) ने रूस (Russia) पर कई सारे प्रतिबंध लगाए गए थे, जिसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कहां कि अगर कोई रूस से गैस खरीदना चाहता है, तो उसे केवल रूबल मुद्रां (ruble currency) में ही भुगतान करना होगा। आपको बता दे कि चार यूरोपीय गैस (four european gas) खरीददारों ने पहले ही गैस आपूर्ति के लिए रूबल मुद्रां (ruble currency) में भुगतान कर दिया है। रूसी गैस दिग्गज गज़प्रोम पीजेएससी (Gazprom PJSC) के मुताबीक चार यूरोपीय गैस खरीददारों ने पहले ही रूबल मुद्रां में आपूर्ति के लिए भुगतान कर चुके है, जैसा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने मांग की थी।

वहीं रूस की इस शर्त को पूरा न करने को लेकर पोलैंड (Poland) और बुल्गारिया (Bulgaria) में गैस आपूर्ति को रोक लगा दी गई है। वहीं अन्य गैस के खरीददार अगर रूबल मुद्रां (ruble currency) में भुगतान नहीं करेंगे तो उनकी सप्लाई को भी काट दिया जाएगा। किसी भी तरह गैस की आपूर्ति को न रोका जाए, इसके लिए दस यूरोपीय कंपनियों ने रूस की भुगतान मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक गज़प्रोम बैंक(Gazprom Bank) में पहले ही अपना खाता खोल लिया है। वहीं रूबल मुद्रां भुगतान के लिए गज़प्रोम के प्रस्तावित तंत्र को अस्वीकार करने के बाद पोलैंड और बुल्गारिया की आपूर्ति काट दी गई। आपको बता दें कि रूस 23 यूरोपीय देशों को पाइपलाइन के जरिए गैस की आपूर्ति करता है। यूरोपीय संघ द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद, मास्को ने कहा था कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले शिपमेंट के लिए रूबल मुद्रां (ruble currency) में भुगतान किया जाएगा।