
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बुधवार (27 अप्रैल) की सुबह (early morning) एक दिल दहलाने (heart wrenching) वाला हादसा हो गया। जहाँ तंजावुर जिले (Thanjavur District) के एक मंदिर में जुलूस के दौरान करंट फैलने से 12 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भार्ती कराया गया। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के साथ ही वहां चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने बुधवार सुबह प्रत्येक मृतक के लिए आर्थिक सहायता के रूप में ₹5 लाख की घोषणा की है।
इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने शोक जताते हुए कहा कि तंजावुर में एक जुलूस में बिजली का करंट लगने से बच्चों सहित अन्य जिंदगियों की हानि शब्दों से परे एक त्रासदी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घटना पर दु:ख जताते हुए जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की घोषणा की। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।