
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान और तेज होता जा रहा है। जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में अवैध कब्जे से सरकारी जमीन को छुड़ाने के बाद एमसीडी (MCD) की साउथ विंग ने कमर कस ली है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहांगीरपुरी में बुलडोजर (Bulldozer) भले रुक गया हो लेकिन बाकी जगहों पर इसे ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। दिल्ली नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के दायरे में आने वाले शाहीन बाग (Shaheen Bagh) और ओखला (Okhla) इलाके से होगी। इन इलाकों में अवैध कब्जे की पहचान हो चुकी है।