
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के रनवे पर मंगलवार (12 अप्रैल 2022) को एयर इंडिया एक विमान क्षतिग्रस्त (Air India Plane Damage) हो गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दरअसल टेक ऑफ से पहले टो-ट्रैक्टर प्लेन से टकरा गया। इसकी जानकारी सिविल एविशन डिपार्टमेंट (civil aviation department) ने दी है। कहा जा रहा है कि एक टो ट्रैक्टर खराब होने के कारण एयर इंडिया के विमान के अगले हिस्से टकरा गया और इससे प्लेन को नुकसान पहुँचा।
डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि, इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ लेकिन इस घटना के बाद गुवाहाटी जाने वाले 182 सीटों वाले विमान को निरीक्षण और सुधार के लिए रोक लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस विमान को टो-ट्रैक्टर से रनवे की ओर पीछे धकेला जा रहा था। इस बीच टो बार की होल्डिंग पिन टूट गई और ट्रैक्टर विमान के अगले भाग से जा टकराया।