दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट में आई खराबी

दिल्ली से दोहा (Delhi to Doha) जाने वाली कतर एयरवेज क्यूआर579 फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है। आपको बता दें यह आपातकालीन लैंडिंग पाकिस्तान के कराची (Pakistan’s Karachi) में कराई गई है। अब यात्रियों को कराची से दोहा भेजने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया जा रहा है। सामने आया है कि, उड़ान भरने के बाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी (technical fault) आ गई जिसके कारण उसे कराची (Karachi) डाइवर्ट करना पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की कार्गो एरिया में धुआं निकलने की खबर है। इस खराबी की फिलहाल जाँच की जा रही है और यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। इस फ्लाइट में करीब 100 यात्री सवार थे।