आज यूक्रेन से 3,726 लोग भारत लौटेंगे

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। आज इस लड़ाई को 8 दिन हो गए है। जिसके चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार (Indian government) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच खबर है कि यूक्रेन के बॉर्डर से सटे देशों से आज 19 विमानों के जरिए 3,726 भारतीयों की वतन वापसी होगी। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने दी है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 3,726 भारतीयों को आज घर वापस लाया जाएगा। इसके तहत बुखारेस्ट से 8, बुडापेस्ट से 5, रेज़ज़ो से 3, सुसेवा से 2 और कोसिसे से 1 विमान उड़ान भरेगा। इन विमानों के माध्यम से भारतीय घर लौटेंगे।