माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍य नडेला के बेटे का निधन

विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर (Software) कंपन‍ियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर (chief executive officer) सत्‍य नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) का सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई। जैन नडेला की उम्र 26 साल की थी। जैन जन्‍म से ही सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) नाम की गंभीर बीमारी के श‍िकार थे।

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से किए गए ईमेल से जानकारी देते हुए कहा कि अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि जैन (Zain) का निधन हो गया है। संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है। साथ पूरी नडेला के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी हुई है। आपको बता दें क‍ि सत्‍य नडेला बीते करीब 8 सालों से कंपनी के सीईओ पद पर बने हुए हैं।