
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यह मामला गणतंत्र दिवस (Republic day) के दिन का है। जहाँ देशभर की निगाहें राजपथ पर टिकी थीं। राजधानी हाई अलर्ट (high alert) पर थी। दूसरी तरफ, यमुनापार के शाहदरा जिले (Shahdara district of Yamunapar) ऑटो से 20 साल की युवती को किडनैप कर एक किलीमीटर तक लाया गया। दो नाबालिग समेत तीन लोगों ने गैंगरेप किया। प्राइवेट पार्ट में मिर्च झोंकी। आरोपी परिवार की महिलाओं की सरपरस्ती में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यही नहीं, गैंगरेप के बाद उस युवती के बाल काटे, मुँह पर कालिख पोती और गले में जूते-चप्पलों की माला डाल दी।
पीड़िता को इसी हालत में गली में घुमाया जाने लगा। वह गली में रहने वाले और अपनी बिरादरी के लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन उसकी मदद किसी ने भी नहीं की। आरोपी परिवार की महिलाएँ उसे लेकर खुलेआम गली में घूमती रहीं। किसी तरह पीड़िता की छोटी बहन ने दो घंटे बाद पुलिस को कॉल इस कर वारदात की जानकारी दी। विवेक विहार थाने की पुलिस ने पीड़िता को आरोपी महिलाओं के चंगुल से छुड़वाया। मेडिकल कराने के बाद किडनैपिंग कर गैंगरेप, मारपीट, जबरन रोकने और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।