मुंबई में ‘ओमिक्रॉन के चलते दो दिनों के लिए धारा 144 लागू

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है।  जिसके चलते मुंबई में 2 दिनों के लिए धारा 144 लागू की गई है। शहर में 11 और 12 दिसंबर को धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली और प्रदर्शन पर रोक रहेगी। इसके साथ ही आदेश का पालन ना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मुंबई पुलिस कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 33 मामले मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान महाराष्ट्र में हुई है। राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 9 है। जबकि, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में यह आंकड़ा क्रमश: 3, 2, 1 है।