
राजधानी दिल्ली (capital Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आने वाले नए साल की शुरुआत मेलों से भरी रहने वाली है। इस बार यहाँ तीन बड़े फेयर एक साथ आयोजित होने जा रहे हैं। आपको बता दें कि विश्व पुस्तक मेला सहित ज्योतिष और नक्षत्रों के विशेषज्ञों से भरा रहने वाला नक्षत्र मेला और रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला आजीविका मेला तीनों एक साथ लगने जा रहे हैं। ये तीनों मेले 8 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक चलेंगे। इस दौरान आम लोग इन तीनों ही फेयर का एक साथ आनंद उठा सकेंगे।