
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के मामले मिलने वाले देशों से भारत आ रहे यात्रियों में से 6 लोग संक्रमित पाए गए है। इन 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। विदेश की फ्लाइट्स (foreign flights) से दिल्ली पहुंचे 3,000 से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग (screening) हुई है, जिनमें से कम से कम 6 लोग कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के नमूने को लैब भेजे गए हैं, जहां यह पता किया जाएगा कि उनमें कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का संक्रमण तो नहीं है।
आपको बता दें कि देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर ‘ओमिक्रॉन’ के जोखिम वाले देशों से कल रात से आज 4 बजे के बीच कुल 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स 3,476 यात्रियों को लेकर लैंड हुईं। जहां सभी 3,476 यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जिसमें 6 यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जानकारी के मुताबिक कल सुबह नीदरलैंड और यूके से दिल्ली पहुंचे 4 लोगों ने कोरोना के लिए टेस्ट कराया, जिसमें वे वायरस से संक्रमित मिले।